: दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो...............
नफ़रत उन से करो जो भूलना जानते हो................
ग़ुस्सा उन से करो जो मानना जनता हो...........
प्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जनता हो.................***
बहते अश्को की ज़ुबान नही होती,
लफ़्ज़ों मे मोहब्बत बयां नही होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
किस्मत हर कीसी पर मेहरबां नही होती.
अपने दिल को पत्थर का बना कर रखना ,
हर चोट के निशान को सजा कर रखना ।
उड़ना हवा में खुल कर लेकिन ,
अपने कदमों को ज़मी से मिला कर रखना ।
छाव में माना सुकून मिलता है बहुत ,
फिर भी धूप में खुद को जला कर रखना ।
उम्रभर साथ तो रिश्ते नहीं रहते हैं ,
यादों में हर किसी को जिन्दा रखना ।
वक्त के साथ चलते-चलते , खो ना जाना ,
खुद को दुनिया से छिपा कर रखना ।
रातभर जाग कर रोना चाहो जो कभी ,
अपने चेहरे को दोस्तों से छिपा कर रखना ।
तुफानो को कब तक रोक सकोगे तुम ,
कश्ती और मांझी का याद पता रखना ।
हर कहीं जिन्दगी एक सी ही होती हैं ,
अपने ज़ख्मों को अपनो को बता कर
नफ़रत उन से करो जो भूलना जानते हो................
ग़ुस्सा उन से करो जो मानना जनता हो...........
प्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जनता हो.................***
बहते अश्को की ज़ुबान नही होती,
लफ़्ज़ों मे मोहब्बत बयां नही होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
किस्मत हर कीसी पर मेहरबां नही होती.
अपने दिल को पत्थर का बना कर रखना ,
हर चोट के निशान को सजा कर रखना ।
उड़ना हवा में खुल कर लेकिन ,
अपने कदमों को ज़मी से मिला कर रखना ।
छाव में माना सुकून मिलता है बहुत ,
फिर भी धूप में खुद को जला कर रखना ।
उम्रभर साथ तो रिश्ते नहीं रहते हैं ,
यादों में हर किसी को जिन्दा रखना ।
वक्त के साथ चलते-चलते , खो ना जाना ,
खुद को दुनिया से छिपा कर रखना ।
रातभर जाग कर रोना चाहो जो कभी ,
अपने चेहरे को दोस्तों से छिपा कर रखना ।
तुफानो को कब तक रोक सकोगे तुम ,
कश्ती और मांझी का याद पता रखना ।
हर कहीं जिन्दगी एक सी ही होती हैं ,
अपने ज़ख्मों को अपनो को बता कर
4



Make a friend... it´s a gift!
Have a friend... it´s a grace!
Keep a friend... it´s a virtue!
But being ur friend... it´s a HONOR
the sweetest is u its only uuuuuuuuuuu
_______####___________________ _________####
_______####___####___####__, SSSSSS'_########
_______####___####___####_SSS' _____########
_______####___####___####_' SSSSSs,____####
____,__####___####___####____" "SSSs___####
__,#######"___"#########"__ SsssSSSs___####
___"#####'_____"#######"__' SSSSSS"_____####
_####,____,####'
__"###,__,####'
___"####.####'_____,,,,,,,,,,,
____"######"____,########,,___ ####____,####
______####_____#####""####,__# ###____####
______####____,####____####_,# ###____####
______####____,###,____####__, ####___####
______####_____'####,,####'___ _'####,,####
______####_______"######"_____ _"######"
Have a friend... it´s a grace!
Keep a friend... it´s a virtue!
But being ur friend... it´s a HONOR
the sweetest is u its only uuuuuuuuuuu
_______####___________________
_______####___####___####__,
_______####___####___####_SSS'
_______####___####___####_'
____,__####___####___####____"
__,#######"___"#########"__
___"#####'_____"#######"__'
_####,____,####'
__"###,__,####'
___"####.####'_____,,,,,,,,,,,
____"######"____,########,,___
______####_____#####""####,__#
______####____,####____####_,#
______####____,###,____####__,
______####_____'####,,####'___
______####_______"######"_____
No comments:
Post a Comment